सतीश पूनियां का मेड़ता में वाहन रैली के रूप कार्यकर्ताओं और किसानों ने किया स्वागत

नागौर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का आज नागौर जिले के मेड़ता में सैकड़ों ट्रैक्टर और वाहन रैली के रूप पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों ने भव्य स्वागत किया।

मेड़ता के मोररा में हिंदू नववर्ष पर स्नेह मिलन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और वाहन रैली निकालकर डा पूनियां का स्वागत किया। इस अवसर पर डा पूनियां ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत मान सम्मान दिया, वह एक छोटे से गांव से साधारण किसान परिवार से आते हैं, भाजपा ने उन्हें पूरे प्रदेश के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी उन्होंने इन साढ़े तीन वर्षों में मन, वचन और कर्म से इसे पूरा करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि हम सब लोग संगठन के लिए, विचार के लिए, समाज के लिए और देश के लिए काम करते हैं। संत भी हमें यही सिखाते हैं कि निरपेक्ष भाव से काम करें, इस समय भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है, यह युग धार्मिक पुनरुत्थान का है, वह दिन दूर नहीं जब भारत माता विश्व गुरु के सिंहासन पर विराजेगी, भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा, जब किसान और नौजवान शक्ति जागृत हो तो उस देश की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में इस प्रदेश में किसानों की जो हालत हुई, 18 हजार किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किसान कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं करने के कारण। बेरोजगारी से तंग आकर इस पूरे प्रदेश में लगभग 10 हजार नौजवानों ने आत्महत्या कर ली, इस प्रदेश में जिस तरीके से कानून का राज खत्म हुआ, इस प्रदेश में जिस तरीके से भ्रष्टाचार हुआ, इसलिए हम सब लोग पार्टी के विचार को समर्पित हैं, संतों के चरणों से आशीर्वाद लेकर राजस्थान के नवनिर्माण के लिए काम करेंगे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि राजस्थान में भाजपा संगठन 50 हजार फोटोयुक्त बूथ समितियों के गठन के साथ बहुत नीचे तक पहुंचा है, मजबूत हुआ हैl 2023 में भाजपा राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर तमाम बड़े आंदोलन किए और कोरोनाकाल में पार्टी ने पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान के जरिए करोड़ों जरूरतमंदों की सेवा की, मुझे दो बार कोरोना का संक्रमण हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हम सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव से प्रदेशभर में सेवा कार्यों में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि में जिस भी भूमिका में रहूंगा पार्टी के लिए, विचार के लिए और राजस्थान के लिए, मन वचन और कर्म से कार्य करता रहूंगा।

इस दौरान किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां, प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जिला अध्यक्ष एवं विधायक मोहन चौधरी, विधायक रुपाराम मुरावतिया, जिला अध्यक्ष गजेंद्र ऑडिट, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री रामेश्वर छाबा आदि मौजूद थे।

इससे पहले डा पूनियां कालवी गांव जाकर राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी के निधन पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके डा पूनियां ने कहा कि समाज, प्रदेश और जनहित के लिए संघर्ष करने वाले, नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज तथा राजस्थान की राजनीति में सद्भाव और स्वाभिमान की मिसाल कायम करने वाले कालवी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है।