भीलवाड़ा में डॉक्टर के घर को बम से उड़ाने की धमकी, 50 लाख रुपए की मांग

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाडा में बृजेश बांगड़ अस्पताल के कन्सलटेंट फिजिशियन डॉ नरेश खंडेलवाल के घर को बम से उड़ा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार आरसी व्यास कॉलोनी निवासी डॉ. नरेश रावत खण्डेवाल के घर लैंड लाइन फोन पर मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट से 2 बजकर 55 पर कॉल आया। कॉल डॉ खंडेलवाल की पत्नी ने उठाया।

कॉल करने वाला कोई व्यक्ति था, जिसने कहा कि यह डॉ. नरेश खण्डेवाल का घर है। इस पर डॉक्टर की पत्नी ने हां की। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि डॉ. खण्डेवाल के घर पर बम लगाया हुआ है। उसने धमकी दी कि शाम 5 बजे तक 50 लाख रुपए नहीं पहुंचाए तो घर को बम से उड़ा दिया जाएगा।

यह सुनकर डॉक्टर की पत्नी ने कॉल डिस्क्नेक्ट कर दी। इसके पश्चात भी 4-5 कॉल लैंडलाईन पर आए, लेकिन डॉक्टर की पत्नी ने काल रिसीव नहीं की। डॉक्टर परिवार इस धमकी के बाद काफी परेशान है। उधर, डॉक्टर खंडेलवाल की रिपोर्ट पर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि बम निरोधक दस्ते को भी अजमेर से बुलवाया है। अभी यह टीम यहां नहीं पहुंच पाई। अभी तक कॉल करने वाले का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी और इस धमकी के बाद डॉक्टर निवास के आस-पास के लोगों में भी दहशत फैल गई। सूत्रों का कहना है कि यह कॉल फर्जी भी हो सकती है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।