जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो मां-बाप की दुआएं जरूरी : रंजू बहन

तखतगढ़(पाली)। बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा जालोर की प्रभारी बह्माकुमारी रंजू बहन ने कहा कि वर्तमान समय के अंदर जीवन में सुख शांति चाहते हैं तो मां-बाप की दुआएं बहुत जरूरत है। वे कस्बे के सैनिक कालोनी स्थित बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा के तत्वावधान में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि जब मां-बाप की दुआएं सिर पर होती है तभी पाप की गठरी उतरती हैं।

इस मौके पर पोकरण बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय शाखा की प्रभारी रिंकू बहन ने कहा कि वर्तमान समय के अंदर हमें खुश रहना बहुत जरूरी है। वास्तव में आत्मा का भोजन ही खुशी हैं, शरीर का भोजन अन्न है। बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय शाखा सायला की प्रभारी पवनी बहन ने कहा कि वर्तमान समय के अनुसार हमें अपना परिवर्तन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि सब परिवर्तन से विश्व परिवर्तन होगा और हमें अपने मन वचन व कर्म से सुख शांति के वाइब्रेशन फैलाने हैं।

सिणधरी से मिनती बहन, पादरू से एकता बहन, समदड़ी से पूजा बहन, सिवाना से नीता बहन, बालोतरा से सरस्वती बहन, जालोर से बीएल सुथार सहित अन्य वक्ताओं ने परिवार को एकता के सूत्र में रहने व पहले परिवार को बचाने के लिए व्यक्ति अपना सब कुछ दांव पर लगाने का संदेश दिया।

शोभा बहन ने बताया अपने मन, वचन व कर्म से किसी को दुख नहीं देना है, दुआएं देनी है दुआएं लेनी है। तखतगढ़ प्रभारी भावना बहन ने अतिथियों का स्वागत किया। उषा बहन ने आभार व्यक्त किया। स्नेह मिलन मे पादरली, चांदराई, कोसेलाव बाबा गांव, हरजी, हरियाली, दुजाना भी पहुंचे। स्नेह मिलन में जीवित प्रसादी कस्तूर बाई की रखी गई।