राजगढ़ धाम पर 9 से 18 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव

अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान 14 अप्रैल को बाबा के विशाल छठ मेले का आयोजन होगा जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।

नवरात्रा महोत्सव को लेकर भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद उपखण्ड़ अधिकारी देवीलाल यादव की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन ने संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को सौंपा। उपखण्ड़ अधिकारी ने संबंधित विभागो को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को छठ मेले से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से पीडबल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई।

पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनों की एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

बैठक में विजय सांखला सीओ नसीराबाद, महेश शेषमा तहसीलदार नसीराबाद, महेश चौधरी बीड़ीओ श्रीनगर, डा.अपूर्वा भारद्वाज, राजेश आर्य सहायक अभियन्ता पीएचईड़ी, लालाराम कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईड़ी, विपुल सैनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, विजयराज सीआईड़ी नसीराबाद, भवानीशंकर ग्राम विकास अधिकारी राजगढ़, दाताराम पटवारी राजगढ़, हरिराम राठी चौकी प्रभारी, रतन लाल आयुर्वेद विभाग राजगढ़, रमेश सेन, राहुल सेन, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, कमल शर्मा, अश्वीनी शर्मा, बैचेलाल, राजेन्द्र राजपुरोहित, नारायण मोर्य, रामप्रसाद मोर्य, नेमीचन्द, खीया सिंह,माणक चन्द आदि मौजूद रहे।