कोटा में मानदडों पर खरा उतरा चम्बल रिवर फ्रंट

कोटा। मध्य प्रदेश में अपने उद्गमस्थल से राजस्थान में बहने वाली चंबल नदी पर बने चारों बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद कोटा बैराज के निचले इलाके में बनने वाले जल प्लावन जैसे हालात में भी अपने स्थान पर अटल खड़े रहकर चंबल रिवर फ्रंट इसके निर्माता अभियंताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है।

चम्बल नदी पर बने सबसे बड़े गांधी सागर बांध सहित चारों बांधों से गेट खोलकर जबरदस्त पानी की निकासी किए जाने के बावजूद कोटा बैराज के निचले इलाके में नदी के दोनों तटों पर विकसित किया गया चंबल रिवर फ्रंट अक्षुण खड़ा रहा और वह निर्माण की आधुनिक तकनीकी पर पूरी तरह से खरा उतरा।

इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट की सुरक्षा के लिए खड़ी की गई सुरक्षा दीवार के कारण कोटा बैराज से पानी की निकासी के समय आमतौर पर बाढ़ के खतरे का सामना करने वाली निचले इलाके की कई बस्तियों को भी इस बार बाढ़ की आशंकाओं से पूरी तरह निजात दिला दी।

मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में भारी बरसात के बाद जल ग्रहण क्षेत्र से भारी पानी की आवक होने के उपरांत शनिवार को इस मानसून सत्र में पहली बार चम्बल नदी पर बने सबसे बड़े 1312 फ़ीट की भराव क्षमता वाले गांधी सागर बांध से पानी की निकासी शुरू की गई थी और कल तो पानी की आवक बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण चारों बांधो गांधी सागर राणा, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज से भरपूर पानी की निकासी की गई।

कोटा बैराज से तो देर रात को करीब पौने तीन लाख क्यूसेक तक पानी को छोड़ा गया था जो कोटा में बैराज के निचले हिस्से में विकसित किए गए में चंबल रिवर फ्रंट के 12 सितम्बर को लोकार्पण के बाद पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में जल की निकासी की गई थी लेकिन पानी की इस भारी निकासी के बावजूद चंबल नदी के दोनों छोर पर भव्य तरीके से विकसित किए गए विश्व स्तरीय चंबल रिवर फ्रंट अक्षुण खड़ा रहा जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है।

वैसे वर्ष 1960 में कोटा बैराज के निर्माण के बाद के इतिहास में अब तक इस बैराज से सबसे अधिक वर्ष 2019 सबसे अधिक पानी की निकासी की गई थी। तब कोटा बैराज के सभी गेट खोलकर सात लाख क्यूलेक के आसपास पानी छोड़ा गया था। उस समय भी कोटा बैराज के निचले क्षैत्र में टिपटा, पाटनपोल, मकबरा, घंटाघर, नयापुरा, दोस्तपुरा, ब्रजराजपुरा में बसी आवासीय बस्तियों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया था।

मंगलवार रात भी जब कोटा बैराज से ढाई लाख क्यूसेक से भी अधिक पानी की निकासी शुरू की गई तो निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के अपील की गई जिनके लिए कुछ सरकारी इमारतों में रहने के प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की गई थी। इन सबके बावजूद चम्बल नदी के दोनों किनारों पर बनाई गई सभी इमारतें, और यहां चम्बल नदी के तट पर बनाए गए सभी घाट न केवल सुरक्षित रहें बल्कि उन्हें पानी छू तक नहीं पाया।

अधिकारिक स्तर पर यह बताया भी जाता रहा है कि जिस समय वर्ष 2019 में कोटा बैराज से सात लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी तब भी बैराज के निचले स्तर पर पानी 246.5 मीटर तक ही गया था जबकि चंबल रिवर फ्रंट पर करवाए गए निर्माण कार्य ढाई सौ मीटर ऊपर हैं इसलिए यह तो तय है कि निकट भविष्य में भी यदि कोटा बैराज के सभी गेट खोलकर पानी की निकासी की स्थिति बनी और अधिकतम पानी छोड़ा गया, तब भी चंबल रिवर फ्रंट के सभी घाट, इमारतें, स्मारक सुरक्षित ही रहने वाले हैं।

इसके विपरीत चम्बल रिवर फ्रन्ट को विकसित करने का एक बड़ा फ़ायदा यह मिला है कि इसकी सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवारों के कारण चम्बल नदी के किनारे बसी सभी बस्तियां बाढ़ से मुक्त हो चुकी है। कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया तक 2.75 किमी की लम्बाई में चम्बल नदी के दोनों तटों पर 1400 करोड़ से अधिक की लागत से चम्बल रिवर फ्रन्ट विकसित किया गया है।