मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 मई को अजमेर आएंगे

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी पांच मई को अजमेर आएंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के अजमेर आगमन को लेकर सभी प्रारम्भिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे तथा स्थानीय विजयलक्ष्मी पार्क में दोपहर 2 बजे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटेंगे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। सम्भावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शहरी अथवा किसी नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में लगे राहत शिविर का औचक निरीक्षण भी कर सकते है।

यही कारण रहा कि आज कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए समीक्षा बैठक भी ली। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से पुष्ट कार्यक्रम की सभी को प्रतीक्षा है।

बीसुका उपाध्यक्ष डा चन्द्रभान 10 मई को अजमेर आएंगे

राजस्थान में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष, केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डा. चन्द्रभान 10 मई को अजमेर आएंगे। बीसूका उपाध्यक्ष डा. चन्द्रभान के निजी सहायक हेमंत शर्मा के अनुसार वे 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे और जिला कलेक्टर सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजना की समीक्षा बैठक लेंगे। वे उसी दिन जयपुर लौट जाएंगे।