मध्यप्रदेश के दतिया जिले की नदी में ट्रक गिरने से 5 लोगों की मौत

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में आज एक मिली ट्रक के नदी में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुरसडा थाना क्षेत्र के बंहारा गांव में सुबह एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। ट्रक में करीब 43 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। वहीं 10 लोग गंभीर घायल हैं तथा 28 को मामूली चोट आई है। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर नदी में पलट गया।

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए एक परिवार ग्वालियर के बिल्हेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा था। सभी वाहन में सवार होकर मंगलवार रात को निकले थे। नदी पर नया पुल बन रहा है। आवाजाही के लिए पास ही एक रपट बनाई गई थी। बारिश के कारण रपट पर एक से दो फीट पानी आ गया था। ड्राइवर ने रपट क्रॉस करने की कोशिश की। परिवार ने मना भी किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। तभी कुछ दूर जाकर ट्रक पलट गया।

इस हादसे में पांचों बाई (60), प्रशांत (17), गुंजन प्रसाद (5), दिलीप खटीक, यश (7) और कारव (5) मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50–50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।