अजमेर में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बैंच का शुभारंभ

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज से राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बैंच का विधिवत शुभारंभ हो गया। खास बात ये रही कि पहले ही दिन छह प्रकरणों की भी सुनवाई की गई।

राज्य आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश देवेन्द्र कछावा, सदस्य रामफूल गुर्जर तथा जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बैंच कार्यालय एवं न्यायालय का शुभारंभ किया।

उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश कछावा ने बताया कि अजमेर में सर्किट बैंच खुल जाने से अजमेर संभाग से जुड़ी उपभोक्ता विवादों की अपील की सुनवाई अजमेर में ही हो सकेगी। साथ ही 50 लाख से ज्यादा राशि के विवाद भी सीधे अजमेर में पंजीकृत कराए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि बैंच के स्थाई भवन के लिए कलक्टर से बात की है, जनता की सुविधा के लिए यहां बन रहे विशाल न्यायालय भवन में ही उपभोक्ता आयोग सर्किट बैंच के लिए भी प्रावधान करने के लिए कहा गया है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ तथा सचिव राजेश यादव ने 10 साल से लम्बित मांग पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए, सम्बंधितों का आभार जताया है।