श्रीगंगानगर : सहकर्मी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर थाना में एक बैंक कर्मी युवती ने सहकर्मी पर शादी कर लेने का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करने और ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लेने का आरोप लगाया है।

युवती ने बैंक मैनेजर व अन्य व्यक्तियों पर भी मुख्य आरोपी का सहयोग, ब्लैकमेल और परेशान करने का आरोप जडा है। पुलिस ने 23 वर्षीय पीड़ित युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

डीएसपी अन्नू बिश्नोई द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायसिंहनगर निवासी युवती एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। युवती ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि चक 10 टीके निवासी विकास वर्ष 2013 में उसके घर के पास किराए पर रहता था। तब विकास से जान पहचान हो गई। फेसबुक के जरिए उससे बातचीत होने लगी।

इसी मकान में सुशील बिश्नोई निवासी चक 7 टीके और सुधीर आते रहते थे। सुधीर पंचायत समिति में नौकरी करता है। शहर में रेलवे क्वार्टर में रहने वाला एक रेलवे कर्मचारी भी इस घर में आता था। कई बार विकास ने उसे इन लोगों से मिलवाया। लगभग 4 वर्ष पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने लगा।

पीडिता के मुताबिक विकास हमेशा कहता था कि वह उसे ही शादी करेगा। इसी दौरान अगस्त 2022 में उसकी प्राइवेट बैंक में नौकरी लग गई। विकास वहां पहले से ही कार्यरत था। विकास ने शादी का वादा कर उसे शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

इसी दौरान विकास ने उसका वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच लिए। वह इनके आधार पर ब्लैकमेल करने लगा,जिससे वह परेशान हो गई। विकास ने बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि धारा 376-डी, 354 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।