कोटा में बंद कमरे में सिगड़ी से दम घुटने से दंपती की मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में कमरे में सिगड़ी जला कर सोए दंपती की दम घुटने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साजीदेहड़ा बस्ती में रहने वाले लक्ष्मण (45) पास ही में स्थित बंजारा कॉलोनी के एक मैरिज गार्डन में चौकीदारी का काम करता था। बुधवार रात वह मैरिज गार्डन में बने अपने कमरे में चला गया। इसी बीच रात्रि को उसकी पत्नी चंदा (42) भी कमरे में पहुंच गई तो उन्होंने कमरे में ठंड से बचाव के लिए सिगड़ी जला ली और सो गए।

कमरे में हवा की निकासी की जगह नहीं होने के कारण संभवतः रात को दम घुटने से उनकी मौत हो गई। आज सुबह जब उनका पुत्र राकेश मैरिज गार्डन पहुंचा और बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़ कर भीतर प्रवेश किया तो दोनों मृत अवस्था में पड़े मिले। सूचना मिलने पर किशोरपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों को कोटा के एमबीएस अस्पताल स्थित मोर्चरी में पहुंची। पुलिस जांच शुरू कर दी है।

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर चलेगी सरकार : नागर

नवनियुक्त राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर चलेगी। नागर ने कहा कि प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करना है, अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करना सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता रहेगी। वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ कर राजस्थान को परम वैभव पर पहुंचाएंगे।

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे श्री नागर ने आज पत्रकारों को बताया कि एक सौ दिन की कार्ययोजना को प्रभावी तरीके से पूरा कर लक्ष्य प्राप्त करेंगे। प्रदेश में सुनियोजित विकास, युवा और किसानों के संबलन, सिंचाई सुविधाओं के लिए कार्य किया जाएगा।