अजमेर में स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों और राजस्थानी संस्कृति के लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी गई। उपखण्ड स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अतिरिक्त कलक्टर राजेन्द्र सिंह एवं देविका तोमर तथा उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल ने बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रस्तुति रही। उन्होंने मतदान जागरूकता पर सामुहिक नृत्य किया। मीनू मनोविकास इन्कुलुसिव स्कूल के द्वारा विजय भवः सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

रायन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा भारत की बेटी सामूहिक गान एवं बैण्ड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वारा कन्धों से कन्धे मिलते हैं सामूहिक नृत्य, हरिसुन्दर उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा ठान ले तो क्या नहीं कर सकती नारी सामूहिक नृत्य, सेन्ट स्टीफन्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा शान से कहते हैं हिन्दुस्तानी सामुहिक गान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्यचन गंज द्वारा वन्दे मातरम सामूहिक नृत्य, शुभदा स्पेशल वल्र्ड द्वारा चक दे इण्डिया सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।

स्वामी सर्वानन्द पब्लिक स्कूल आशागंज द्वारा मैं योद्धा बन गई सामूहिक नृत्य, श्री मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी रानी लक्ष्मीबाई सामूहिक नृत्य, केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी द्वारा मैं नये भारत का चेहरा हूं, सेन्ट मैरी कॉन्वेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा उडजा उडजा बन के आसमान की परी सामूहिक नृत्य, सोफिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा स्वरागनियों से सजा भारत सामूहिक नृत्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर द्वारा ऎ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू सामूहिक नृत्य के जरिए महौल देशक्तिमय कर दिया।

राजकीय मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सुन्दर विलास द्वारा जागा हिन्दुस्तान सामूहिक नृत्य, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा भारत की बेटी सामूहिक नृत्य, राजकीय बधिर विद्यालय द्वारा मैं भारत हूूं, गुरूकुल पब्लिक स्कूल द्वारा वन्दे भारत तथा एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा जीते है चल सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. शारदा देवडा थी।

उपखण्ड अजमेर स्तर 55 का सम्मान

कार्यक्रम में उपखण्ड अजमेर स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 55 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें नर्सिंग ऑफिसर जमाल अब्दुल राशीद, बास्केट बॉल खिलाड़ी तमन्ना धारीवाल, सदस्य विकास चौहान, सांख्यिकी निरीक्षण दिव्या गुर्जर, प्रधानाचार्य राजकुमार जारवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मीकान्त बंसल, विशिष्ट लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत, स्पेशलिस्ट डॉ. विक्रान्त कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर महिपाल चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर संगीता कुमारी, नर्सिंग ऑफिसर परमेश्वर लाल रेगर, व्याख्याता आशुतोष व्यास, जमादार सुदीप बाघेल, सफाई कर्मचारी हरज्ञान गुर्जर, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर प्रिया आनन्द, सदस्य अशोक कुमार दायमा, प्रमुख विशेषज्ञ (स्त्री रोग) डॉ. हरबंस सिंह दुआ, व्याख्याता घनश्याम भगत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दीप्ति भार्गव, व्याख्याता राजेन्द्र चौधरी, पार्षद वार्ड 54 सुनिल धानका, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजमेर ग्रामीण हेमन्त कुमार जाटव, अध्यापिका कल्पना पाराशर, सूचना सहायक प्रमिला देवी गहलोत, सहायक प्रोग्रामर सुनिल कुमार, व्याख्याता चन्द्रशेखर शर्मा, स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा सलमान, तैराक दिनेश, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग जितेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी देवकुमार बलेरिया, ऑफिस कानूनगो नारायण सिंह राठौड़, छात्रावास अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, प्रोग्रामर पंकज तुनवाल, महिला पर्यवेक्षक रजनी बाला, स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा करण सिंह रावत, सूचना सहायक जगदीप त्रिपाठी, पंचायत शिक्षक सोहन सिंह, पटवारी मनीषा रावत, भू-अभिलेख निरीक्षक रविन्द्र चौहान, पंचायत प्रसार अधिकारी विमल कुमार, पेंशन कार्यकर्ता गोविन्द सिंह, सेन्टर इन्चार्ज जिंक कौशल केन्द्र कायड अजमेर, सहायक अभियन्ता रविन्द्र जोधावत, भू-अभिलेख निरीक्षक गजेन्द्र महावर, फायरमैन रवि कुमार, स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा अंतिमा भाटी, पार्षद भरत यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष सुराणा, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नवाब अजमेरी, नर्सिंग ऑफिसर नजमा बानो, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर कामिनी यादव तथा नर्सिंग ऑफिसर भवजीत शामिल है।