भीलवाड़ा में कंटेनर की टक्कर से रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालू की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के निकट रामदेवरा से लौट रहे बाइक सवार जत्थे में शामिल दंपती को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में इससे सड़क पर गिरे पति की टायर तले कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुर थाने के दीवान केआर प्रजापत ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिला निवासी गोपाल लाल 35 एवं उसकी पत्नी दीपूड़ी सहित रामदेवरा यात्रियों का जत्था अलग-अलग बाइकों से अपने गांव चित्तौडग़ढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाने के नावनखेड़ी लौट रहा था। इसी दौरान मंगलपुरा के निकट कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बालिका की मौत

शाहपुरा जिला मुख्यालय पर टोल टैक्स के नजदीक आज ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक बालिका की मौत हो गई जबकि उसके पिता सहित दो व्यक्ति घायल हो गए। सहायक उपनिरीक्षक रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि केकड़ी जिले के धूंधरी गांव निवासी प्रहलाद कुमावत, अपनी बेटी मेराज 11 एवं गांव के ही हरजी कुमावत के साथ शाहपुरा के चार मिल चौराहे पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। ये तीनों कार्यक्रम के बाद बाइक से शाम को अपने गांव के लिए रवाना हुए।

टोल टैक्स से 500 मीटर पहले पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रहलाद चोटिल हो गया, जबकि इसकी बेटी एवं हरजी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को शाहपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मेराज की मौत हो गई, जबकि हरजी को हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।