कंटेनर, ट्रेक्टर ट्रॉली एवं स्कूटी की टक्कर : डाक्टर समेत लोगों की मौत

भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के झेंझपुरी गांव के पास मंगलवार को एक कंटेनर और ट्रेक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर की चपेट में एक स्कूटी फंस जाने कंटेनर चालक सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर की चपेट में एक स्कूटी के फंस जाने से हुए इस हादसे में हरियाणा में तलम्बा थाना नूंह के रहने वाले स्कूटी सवार डॉक्टर उनकी पत्नी और साली के साथ कंटेनर ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि हादसे के समय नशे में धुत्त कंटेनर का ड्राइवर कंटेनर को इतनी स्पीड में दौड़ा रहा था कि वह पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर मौके से भाग गया।

हादसे में मरने बालो के नाम तलम्बा थाना नूंह हरियाणा निवासी डॉ. तारीफ (28) उसकी नर्स पत्नी नाजरीन, साली आफरीन (11) तथा झेंझपुरी डीग निवासी कंटेनर ड्राइवर अनीस (27) बताए गए है।

स्कूटी सवार डाक्टर खोह से कैथवाड़ा जा रहा था जबकि कंटेनर ड्राइवर अपने घर झेंझपुरी आ रहा था। डॉ. तारीफ अपने परिवार के साथ कैथवाड़ा कस्बे में किराए का मकान लेकर रहता था। तारीफ और उसकी नर्स पत्नी ने खोह और कैथवाड़ा में फैमिली हेल्थ केयर नाम से नर्सिंग होम खोल रखा था।