कर्बला में अतीक अहमद के दफ्तर में मिला खून नशेड़ी का

प्रयागराज। प्रयागराज की खुल्दाबाद पुलिस ने नशे के लती के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में पिछले दिनों मिले खून के धब्बे के रहस्य का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

खुल्दाबाद के थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने गुरूवार को बताया कि 24 अप्रैल को कर्बला में अतीक अहमद के तोड़े जा चुके कार्यालय भवन में चाकू और चारों तरफ खून के धब्बे मिले थे। इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी। पुलिस ने शाहरूख उर्फ लालू को हिरासत में लिया। उसने कबूल किया कि नशे में अतीक के कार्यालय में घुसने के प्रयास में खिड़की का कांच टूट गया जिससे उसके हाथ में गहरा घाव हो गया और खून रिसने लगा।

उन्होंने बताया कि शाहरूख चकनिरातुल का रहने वाला है और नशे का आदी है। नशा करके वह कहीं भी सो जाता है। कभी रेलवे स्टेशन तो कभी फुटपाथ पर सो जाता है। रविवार को शाहरुख ने चौफटका पुल के नीचे नशा किया। नशे की हालत में खिडकी के रास्ते अन्दर घुस रहा था जिससे वह घायल हो गया। बहते खून को रोकने के लिए वह इधर-उधर घूमता रहा, रास्ते में उसे जो कपड़ा मिला, उससे खून पोछकर उसे वहीं फेंक दिया।

पुलिस ने शाहरुख के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। जांच में यह शाहरुख का ही ब्लड होने की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि इसका चालान किया गया था और इसने अपनी जमानत करवा लिया।

गौरतलब है कि अतीक अहमद के इस दफ्तर का अगला हिस्सा प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 21 सितंबर 2020 को गिरा दिया था जबकि पीछे का हिस्सा छोड़ दिया गया था। इसी पिछले हिस्से में उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने 22 मार्च को छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं। इसी कार्यालय में उमेश पाल का अपहरण कर 2006 में रखा गया था और उसे यातनाएं दी गई थीं।