इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या में 6 विदेशी अरेस्ट

क्विटो। इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फरनांडो विल्लविसेंशियो की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने छह संदिग्ध विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य संदिग्ध को गोली मार ढेर कर दिया।

अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि छह हथियारबंद संदिग्ध, संगठित अपराध समूहों के सदस्य है और ये राजधानी क्विटो में एक घर में छिपे हुए थे। इक्वाडोर के गृहमंत्री जुआन जपाटा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार की हत्या को आतंकवादी प्रकृति का राजनीतिक अपराध बताया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध विदेशी हैं हालांकि उनकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इक्वाडोर में इस महीने के आखिर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार फरनांडो विल्लविसेंशियो की बुधवार को क्विटो में एक राजनीतिक रैली में सशस्त्र अपराधियों ने हत्या कर दी थी।