अजमेर में ईदुल फितर की नमाज अदा, दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम समाज ने धार्मिक परम्परा के तहत आज ईदुल फितर की नमाज अदा की। अजमेर में केसरगंज स्थित ईदगाह पर सार्वजनिक नमाज हुई। इससे पहले तड़के सुबह चार बजे ख्वाजा साहब की दरगाह के जन्नती दरवाजे को अकीदतमंदों के खोला गया।

अजमेर में ईद की नमाज का सिलसिला सुबह 8 बजे दरगाह की शाहजानी जामा मस्जिद से शुरू हुआ। उसके बाद दरगाह की संदली मस्जिद, मस्जिद कचहरी, ईदगाह रातिडांग, सूफी मस्जिद में नमाज अदा की गई।

अजमेर केसरगंज ईदगाह पर ईद की सार्वजनिक नमाज हुई। शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दकी ने नमाज अदा कराई। नमाज के लिए मुस्लिम भाई युवा, बुजुर्ग, बच्चों ने कतारबद्ध शफे बनाकर बैठना अलसुबह से ही शुरू कर दिया। नमाजी ईद की नमाज के उत्साह से सराबोर नजर आए। यहां अजमेर शहर के अलावा आसपास के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के मुसलमानों ने भी पहुंच कर नमाज में शिरकत की और बाद में मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली, भाईचारे और कौमी एकता के लिए दुआ की।

नमाज़ के बाद केसरगंज चक्कर पर मुस्लिमों ने परस्पर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने तथा भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देकर अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन की अपील की। दोनों ही दलों के समर्थक प्रत्याशियों के साथ रहे। अब दिनभर मुस्लिम परिवार परस्पर ईद की खुशी साझा कर मिठी सैवियों तथा पकवानों से खैरमकदम की।

ईदुल फितर को देखते हुए दरगाह कमेटी ने केसरगंज ईदगाह पर ठंडे पानी सहित नमाजियों के बैठने के इंतजाम किए। दूसरी और अजमेर जिला व पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से सक्रिय रहे। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया।