अनुभवी लोगों को ही नवीन सफ़ाई कर्मचारी भर्ती में वरीयता : दीपक डंडोरिया

कोटा। राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने कहा कि नवीन सफ़ाई कर्मचारी भर्ती में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो वास्तव में सफ़ाई के कार्य से जुड़े हुए हैं और जिन्हें सफ़ाई कार्य का अनुभव है।

कोटा के सर्किट हाउस में रविवार को वाल्मीकि समाज के लोगों और सफ़ाई कर्मचारियों की ज़न सुनवाई के दौरान डंडोरिया ने कहा कि जो भी कोई फर्जी तरीके से सफ़ाई अनुभव प्रमाण पत्र बनवा कर लाएगा, उसके खिलाफ और उस संस्था के खिलाफ कड़ी कानूनन कार्यवाही की जाएगी जो ऎसे प्रमाण पत्र बांट रही है।

उन्होंने बताया कि जो भी गैर वाल्मीकि समाज के लोग भर्ती के बाद अपने मूल पद पर कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उनको मूल पद पर लगाने का कार्य आयोग कर रहा है। हाल ही मे स्वायत शासन विभाग से भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको मूल पद पर कार्य करने के आदेश जारी करवाए गए हैं।