छत्रपति संभाजीनगर में किसान दंपती ने की आत्महत्या

छत्रपति संभाजीनगर। छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तालुका के रंजनगांव खुरी में एक युवा किसान दंपत्ति ने कथित तौर पर अपनी डेढ़ साल के बच्ची के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को किसान दंपती खेत में काम करने गए थे, जहां शाम को उन्होंने एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दंपती की पहचान राजू दामोधर खंडागले (28) और उनकी पत्नी अर्चना (26) के रूप में हुई है, उन्होंने गरीबी एवं आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है।

राजू के पास दो एकड़ पैतृक खेत था। इस ज़मीन पर जो कुछ भी पैदा होता वह माता-पिता और दो भाइयों वाले परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं था।

इसलिए राजू गांव में एक किसान की ज़मीन पर बटाईदारी प्रणाली से खेती कर रहा था। लेकिन पिछले वर्ष भारी बारिश से नुकसान हुआ था और इस वर्ष भी जुलाई में भी अपेक्षित बारिश नहीं हुई। सूत्रों ने बताया कि ऐसे में आर्थिक तंगी के कारण राजू खंडागले अवसादग्रस्त था।