दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी

जयपुर। राजस्थान में युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 500 से अधिक पदों पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 का काम तेजी से जारी है और इस कड़ी में रविवार को विभाग ने दंत तकनीशियन कैडर के 67 एवं नेत्र सहायक के 109 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूचियां जारी कर दीं।

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखने की सहमति दी थी। उसके बाद विभाग ने पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ इस भर्ती के काम को गति दी और इसी का परिणाम है कि आज दंत तकनीशियन और नेत्र सहायक के 176 पदों के लिए अंतिम चयन सूचियां जारी कर दी गई है।

इन सूचियों में 33 अभ्यर्थियों का परिणाम अन्य राज्यों से उनकी अंकतालिकाओं के सत्यापन के कारण रोका गया है। विभाग ने दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। सत्यापन होने के बाद जल्द ही इनकी अंतिम चयन सूचियां भी जारी की जाएंगी।

विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि चिकित्सा मंत्री ने प्रक्रियाधीन भर्तियों की अंतिम चयन सूचियां शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए थे। इसकी पालना में विभाग में प्रक्रियाधीन आठ कैडरों की भर्ती में से नेत्र सहायक एवं दंत तकनीशियन की अंतिम चयन सूची आज सीफू द्वारा जारी कर दी गई है। ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी।