अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से निकाली जाएगी मैत्री-एकता साईकिल रैली

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में 10 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से एक विशाल मैत्री-एकता साईकिल रैली का आयोजन होगा।

अजमेर चैप्टर की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि साईकिल रैली का मकसद मैदानों से लुप्त हो रही साईकिलों को खेल और स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से पुनः मुख्य धारा में लाने का है।

अजमेर नगर निगम के उपमहापौर एवं आयोजन के मुख्य प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि मैत्री से वैश्य घटक विभिन्न समाज की एकता रैली तथा सामाजिक एकता बनाए रखने के साथ उसे अक्षुण बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अजमेर के लिए नया इवेंट होगा। उन्होंने बताया कि रैली सुबह 6.30 बजे सूचना केंद्र के नजदीक अग्रसेन सर्किल से शुरू होकर बजरंगगढ़ चौराहा, आनासागर गौरव पथ के रास्ते रीजनल कालेज पुष्कर रोड चौपाटी पर सम्पन्न होगी।

विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल दी जाएगी। द्वितीय पुरस्कार 5 साईकिल किट तथा तृतीय पुरस्कार 20 टी शर्ट प्रदान की जाएगी। रैली में समय पर पहुंचे सहभागी को भी पुरुस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 साल के तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के सहभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। रैली में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

पत्रकार वार्ता के दौरान मैत्री -एकता साईकिल रैली का पोस्टर भी जारी किया गया। पत्रकार वार्ता में संगठन के मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, पार्षद नितिन जैन आदि उपस्थित रहे।