मुरैना में गोलीकांड में सभी 6 मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सभी मृतकों का एक साथ आज पुलिस अभिरक्षा में गांव के समीप अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में दस साल पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत छह लोगों की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन सभी का आज पुलिस अभिरक्षा में गांव के समीप श्मशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिजनों ने मृतकों के बच्चों का भरण पोषण से लेकर पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार वहन करे और परिजनों को आर्थिक मदद व आरोपियों के मकान ध्वस्त करने की मांग को लेकर आज गांव में घर के बाहर सभी मृतकों के शव रखकर प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिससे प्रशासन सकते में आ गया था।

पीएम होने के बाद सभी छह लोगों के शवों को पुलिस कल रात ही एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचीं, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और रात भर अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे असफल होकर कल देर रात वापिस मुरैना लौट आए। आज सुबह फिर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव पहुंचे और उन्हें समझाइस दी तब कहीं परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए और उन सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

उधर, पुलिस ने फरार सात आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है, जबकि एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने कल ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने छह लोगों की हत्या के मामले में नौ आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।