तीन हजार करोड के फ्रॉड का आरोपी राधेश्याम बना अध्यात्म गुरु

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के सीसवाला गांव निवासी और फ्यूचर मेकर कम्पनी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राधेश्याम जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अध्यात्म गुरु बन गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों को उसके ज्ञान बांटने के कई वीडियो सामने आए हैं। राधेश्याम और उसकी कम्पनी से जुड़े कई लोगों पर तीन हजार करोड़ रुपए की धाेखाधड़ी के अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज हैं। राधेश्याम चार साल के बाद गत जनवरी में हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था। उसके बाद वह गुप्त स्थान पर चला गया।

इसके बाद इसने सोशल मीडिया पर परमधाम का अकाउंट बनाया है जिससे लोग जुड़ रहे हैं। जो वीडियो वारयल हो रहे हैं उनमें राधेश्याम खुद को भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बता रहा है। उसने परमधाम नाम से अपनी संस्था बनाई है। इसी नाम से उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया हुआ है।

इस पर अपने प्रवचनों के 12 वीडियो अपलोड किए हैं उनमें वह आजकल के दूसरे बाबाओं को कोस रहा है। राधेश्याम कहता है कि बाबा अध्यात्म का ज्ञान नहीं दे रहे, बल्कि व्यापार कर रहे हैं। यह सोचने वाली बात है। लोगों से करोड़ों ठगने वाला राधेश्याम कह रहा है कि परमात्मा ने जितना दिया है, उसी में आनंद लेना चाहिए।

जानकारी के अनुसार 2018 में फ्यूचर मेकर कम्पनी में निवेश के नाम पर करीब तीन हजार करोड का फ्रॉड करने का मामला सामने आया था। हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान में इस सम्बंध में लगभग 50 मामले दर्ज हैं। इस मामले में 21 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। दस अदालत से भगौड़े घोषित हैं। फ्यूचर मेकर के सॉफ्टवेयर प्रबंधक की प्रवर्तन निदेशालय ने 81.70 करोड़ रुपए की सम्पत्ति अटैच की थी।