महिला आईटीआई में महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा मौका

अजमेर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा में एनसीवीटी योजनान्तर्गत इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, इन्टीरियर डेकोरेशन डिजाईन, बेसिक कॉसमेटोलोजी(ब्यूटीशियन कोर्स), फैशन डिजाइन टेक्नोलोजी, स्विांईग टेक्नोलोजी (सिलाई कोर्स), कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, आईसीटीएसएम व्यवसायों में केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम एवं द्वितीय सीट आवंटन पश्चात रिक्त रहे स्थानों पर प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र 29 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं।

संस्थान के सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि सभी व्यवसायों में रिक्त स्थानों के लिए राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल के माध्यम से इस संस्थान में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति सहित संस्थान में निर्धारित 29 अगस्त को शाम 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रवेश के लिए 14 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए वेबसाईट का अवलोकन कर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।