अगले वर्ष फिर मिलने के वादे के साथ गवर्नमेंट कॉलेज एल्यूमिनी मीट का समापन

अजमेर। गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर एल्युमिनियम मीट 2023 का समापन अगले वर्ष पुन: मिलने के वादे के साथ हुआ।

कोर कमेटी के गौतम चंद ने बताया कि इस वर्ष 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस एल्युमिनियम मीट में शिरकत की। सुबह से ही कॉलेज के गेट से प्रवेश कर रहे पूर्व छात्रों में उत्साह देखा गया। शाम तक आन द स्पॉट पर रजिस्ट्रेशन होते रहे।

कोर कमेटी के सदस्यों ने आगंतुक पूर्व छात्रों का स्वागत टीका लगाकर किया। उन्हें घोड़े और बाग्गी के जरिए गवर्नमेंट कॉलेज के महाराणा प्रताप सभागार तक लाया गया। सभी पूर्व प्राचार्य, उप्राचार्य एवं कार्यरत कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। जिसमें आरके बोहरा, बुद्धि प्रकाश जोशी, पुष्पा गुप्ता, सुशीला मित्तल, सुरेश गोयल, एमएल अग्रवाल, महेंद्र कुमार झा, अशोक तंवर प्रमुख थे।

दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी मुख्य थीम 1985 से लेकर 2000 तक के गीतों पर आधारित थी। कार्यक्रम का संचालन एंकर श्री ने किया गया। गीत और प्रस्तुति भाटी आर्केस्ट्रा ने दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चंद्रभान प्रजापति, प्रशांत यादव, विनय माथुर, रवि पनियार, भारत मीणा, हेमंत स्वरूप माथुर, राजू सेनानी, राजेश ईनाणी, गोपाल सोमानी का सहयोग रहा।