नसीराबाद में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला का अभिनन्दन

नसीराबाद। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला और राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता अतर सिंह गुर्जर के शुक्रवार को मां त्रिपुरा सुंदरी बांसवाड़ा के दरबार में जाते समय अल्प प्रवास के दौरान पंडित होटल पर कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ. मनोज आहूजा के नेतृत्व एवं एडवोकेट मनीष छीपा के सान्निध्य में माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

इस मौक़े पर विजय बैंसला ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैंसला ने हमें सड़क पर लड़ना सिखा दिया है। सड़क पर लड़ाई लड़कर ही हमने एमबीसी आरक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता के नेतृत्व में गुर्जर समाज सहित रेबारी, लौहार, गडरिया और बंजारा समाज ने अपने हक और अधिकार के लिए 20 साल तक संघर्ष किया तब जाकर सरकार ने एमबीसी आरक्षण लागू किया।

बैंसला ने कहा कि उनके पिता कहा करते थे कि सौ तालों की एक ही चाबी है और वो है राजनीति, उन्होंने कहा कि एमबीसी आरक्षण के दायरे में आने वाली पांच जातियों का प्रदेश की 75 विधानसभा सीटों सहित 12 लोकसभा की सीटों पर पूरा प्रभाव है, लेकिन फिर भी आजादी के बाद से इन पांच जातियों को राजीनीतिक क्षेत्र में कोई लाभ नहीं दिया गया। आजादी के बाद से इनका शोषण किया गया है।

बैंसला ने कहा कि उनके पिता ने जो अलख जगाई है उसको आगे बढ़ाते हुए वे आगे की लड़ाई सदन यानि विधानसभा और लोकसभा में करने की रणनीति तय कर चुके हैं। इसी रणनीति रूपी संघर्ष की शुरुआत का शुभारम्भ वे मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करके करेंगे।

उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह वे मां त्रिपुरा सुंदरी की विशेष पूजा अर्चना कर एमबीसी समाज के उत्थान विकास और राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करेंगे एवं उसके बाद एमबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर उन्हें प्रतिनिधित्व दिलवाने का प्रयास करेंगे।

बैंसला ने कहा कि उनके पिता के नेतृत्व में गुर्जर समाज सहित पांच जातियों ने 20 साल तक सड़क पर जो संघर्ष किया है उस संघर्ष को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। आगे की लड़ाई सदन के माध्यम से लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य एमबीसी समाज के अधिक से अधिक विधायक व लोकसभा सदस्य चुनकर राजस्थान की विधानसभा व लोकसभा में भेजने का है। क्योंकि एमबीसी सामाज 75 विधानसभा ओर 12 लोकसभा में अपना खास प्रभाव रखते हैं। जल्द ही वे एमबीसी बहुल आसीन्द, मांडल और मसूदा विधानसभा क्षैत्र का दौरा कर एमबीसी समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस मोके पर उन्होंने युवाओं को भी आव्हान करते हुए नशे से दूर रहने तथा अपने कॅरियर निर्माण पर फोकस करने की अपील की।