अजमेर दरगाह का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में हिन्दू मंदिर का दावा करते हुए वीर हिंदू आर्मी ने बुधवार को यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार गौतम को ज्ञापन सौंपकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग की है।

ज्ञापन देने आए सिमरन गुप्ता ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में तारागढ़ के किले का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण होना चाहिए। क्योंकि वहां महादेव शिव का मंदिर है, जिसे आज जन्नती दरवाजे के नाम से जाना जाता है तो वहीं, अढ़ाई दिन का झोपड़ा एक सरस्वती माता का मंदिर था।

उन्होंने पत्र में लिखा कि अजमेर में चिश्ती की दरगाह का पूरा परिसर मुस्लिम आक्रमणकारियों द्वारा ध्वस्त किए गए हिंदू और जैन मंदिरों की मंदिर सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है।