होंडा कार्स इंडिया ने राजस्‍थान में लॉन्‍च किया होंडा एलिवेट

जयपुर। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई ग्लोबल एसयूवी होंडा एलिवेट लॉन्च की है।

इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख 99 हजार 900 रुपए (एक्सशोरूम जयपुर) से लेकर 15 लाख 99 हजार 900 रुपए तक (एक्सशोरूम जयपुर) है और आज ही से देश के सभी डीलर्स इन कारों की डिलिवरी शुरू कर दी गई।

इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग एण्ड सेल्स निदेशक युचि मुराता ने सोमवार को यहां मीडिया को बताया कि यह एलीवेट कार खूबसूरती, आकर्षण और जिंदादिली, बोल्ड स्टाइल, सुविधा और सुरक्षा की सभी जरूरी विशेषताओं से सुसज्जित है। इसकी विश्वव्यापी पेशकश इसी साल जून में की गई थी।

मुराता ने कहा कि आज का दिन उनके लिए काफी उत्साहवर्द्धक है। हमने आज राजस्‍थान में मिड-साइज की एसयूवी होंडा एलिवेट को लॉन्च किया है। राजस्‍थान भारत में होंडा की कारों के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार है। एलिवेट का विकास व्‍यापक शोध और ग्राहकों के मूल्‍यवान फीडबैक को साबित करता है। यह क्रमश: 15.31 किमी प्रति लीटर और 16.92 किमी प्रति लीटर की औसत माइलेज देती है और ईंधन की बचत करती है।

एलिवेट ई-20 मटीरियल (20 प्रतिशत तक एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के अनुकूल है। उपभोक्ताओं की अलग-अलग प्राथमिकताओं और पसंद को देखते हुए एलिवेट को सिंगल टोन और डूअल टोन में कई रंगों के प्रभावशाली विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इस रेंज में फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (नया रंग), ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लेटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर मैटेलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक रंग उपलब्ध हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से इसमें होंडा सेंसिंग का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट्स सिस्टम (एडीएएस) है। इसमें एयरबैग्स, लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स से भी लैस किया गया है।

इसमें तीन साल तक असीमित किलोमीटर की वॉरंटी उपभोक्ताओं को स्टैंडर्ड बेनिफिट के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ता कार की खरीद की तारीख से पांच साल की बढ़ी हुई वॉरंटी, 10 साल की एनी टाइम वॉरंटी और रोड साइड असिस्टेंस का विकल्प चुन सकते हैं।