भीलवाड़ा में पति ने की पत्नी की हत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मोगा का खेड़ा गांव में मामूली बात पर पति ने पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है।

सहायक उप निरीक्षक डीएलने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बीती रात को विवाद हुआ था। इस दौरान पति माेतीेलाल भील ने पत्नी अनिता (35) के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

अनिता की उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने की सूचना उसके पिता इटूंदा निवासी मोडूलाल भील को ग्रामीणों से मिली थी। इसके बाद मोडूलाल ने पुलिस थाने पर बेटी की हत्या की सूचना दी।

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर वारदात स्थल को सुरक्षित करवा दिया, ताकि जांच टीमें सुराग जुटा सके। वहीं आरोपित पति मोतीलाल को भी डिटेन कर लिया गया।

ई-मित्र संचालक हत्या करने के दो आरोपी अरेस्ट

भीलवाड़ा जिले के हलेड के एक ई-मित्र संचालक की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि हलेड़ निवासी शंकर जाट (35) घर पर ही ई-मित्र चलाता है। ट्रैक्टर चालक दो भाइयों से शंकर का कुछ दिन पहले साइड को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इस रंजिश को लेकर बुधवार को हलेड़ के बाहर देवनारायण होटल पर चाय पीने गये शंकर पर आरोपितों ने चाकू से हमला कर दिया। गले एवं पेट में लगे चाकू के वार से शंकर की मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।