भीलवाड़ा : मर्जी से गई थी महिला, अपहरण और गैंगरेप की घटना निकली झूंठी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाने क्षेत्र में महिला के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की घटना झूंठी पाई गई है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झामपुरा चौराहा के पास आमली रोड पर निर्वस्त्र महिला के चिल्लाने की शनिवार की रात करीब पौने नौ बजे पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि आठ बजे के करीब उसका अपहरण हुआ और एक खंडहर मकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता का मेडिकल और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पीड़िता का मोबाइल फ़ोन मिला। जिसमें आरोपियों से फ़ोन पर हुई वॉइस रिकॉर्डिंग भी मिली हैं। इस मामले में जांच करने पर पता चला कि उड़ीसा निवासी 25 वर्षीय पीड़िता की छह वर्ष पूर्व दलाल के माध्यम से 50 वर्ष के विकलांग व्यक्ति से शादी हुई थी।

गंगापुर के आमली निवासी छोटु सरगरा ने शनिवार शाम सात बजे से 7.51 बजे तक पीड़िता से मोबाइल पर बात कर उसे आने के लिए कहा और रूपए में बात तय हुई। छोटू मोटरसाइकिल पर पीड़िता को बैठाकर लाया और रास्ते में गिरधारी भी उनके साथ पीछे बैठ गया। दोनों ने उसे आमली रोड पर रोड किनारे बने खण्डहर में ले जाकर बारी बारी से शारीरिक संबंध बनाए। गिरधारी पीड़िता का पूर्व परिचित हैं। उसे रात भर रखने की जिद करने से वह डर कर निर्वस्त्र ही भागकर सड़क किनारे आ गई।

बाद में राहगीरों ने महिला को शाल दिया और थाने में इसकी जानकारी दी। महिला ने पति के डर के कारण शुरू में उसका अपहरण होने एवं सामूहिक दुष्कर्म की बात कही। महिला ने पुलिस को बताया कि वह डर गई थी कि सही घटना की जानकारी पति को लगेगी तो वह उसे छोड़ देगा। मौके से भागे दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

भीलवाड़ा चित्तौड़गढ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के लसूलडी हमीर निवासी मलखान राजपूत 33 शनिवार रात मंडफिया स्टेशन क्षेत्र से पैदल गुजर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। इस हादसे में मलखान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।