बयाना में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिला आईटीआई का स्टूडेंट युवक का शव

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बयाना में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक का कटा-फटा शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।

मृतक युवक शेरगढ़ निवासी 21 वर्षीय जीवन सिंह गुर्जर आईटीआई का स्टूडेंट था। घटना की सूचना पर बयाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर बयाना सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया। युवक के पिता गोविंद की ओर से कोतवाली पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार युवक की मौत को लेकर गुत्थी उलझी हुई है। बताया गया कि जीवन सिंह का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात युवक लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया था। जहां लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने युवक के साथ मारपीट कर युवक को उसके परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर सौंप दिया था। बाद में देर रात को युवक ने खुद ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर सुसाइड किया है।

युवक के पिता गोविंद गुर्जर ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को युवती के परिजनों ने मारा और रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जहां ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।