कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस का राज लाएगी : राजू

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एससी-एसटी, ओबीसी एवं माइनोरिटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजू ने कहा है कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस सरकार के कामों पर भरोसा है और विधानसभा चुनाव में किया काम दिल से-कांग्रेस फिर से के नारे के साथ जनता के बीच जाकर फिर से कांग्रेस राज लाएगी।

के राजू आज अजमेर में पार्टी के लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के तहत अजमेर संभाग की कार्यशाला में भाग लेने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जनहित के ऐतिहासिक एवं उल्लेखनीय जनकल्याण योजनाएं लागू कर प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। इससे अच्छी जनसेवा हो नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि संगठन की लीडरशिप डवलपमेंट मिशन कार्यशाला का मकसद गांव गांव, ढाणी ढाणी में ऐसी लीडरशिप विकसित करना है जो टिकट की चाहत के बजाय जनसेवा का कार्य कर सकें। ऐसे लीडर जनता की समस्याओं को समझ सकें और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उनका निदान कराने में अपना योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 6 माह से इस दिशा में कार्य चल रहा है और अब तक प्रदेश की 59 विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अम्बेडकर सभागार में संभाग स्तरीय कार्यशाला चल रही है जिसमें एसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, कांग्रेस सहप्रभारी अमृता धवन सहित अनेक नेता भाग ले रहे हैं।