कैलाश मेघवाल ने राजनीति में अपने समाज के लोगों को नहीं बढ़ने दिया आगे : मेघवाल

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के केन्द्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल पर लगाएआरोपों की निंदा एवं खंडन करते हुए कहा है कि कैलाश मेघवाल ने राजनीति में अपने समाज के लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल गुरूवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कैलाश मेघवाल एक वरिष्ठ नेता और वह करीब 90 वर्ष के हो गए है, वे जीवन के अंतिम पड़ाव में एक आदर्श प्रस्तुत नहीं करके एक घृणित वातावरण बनाने का काम कर रहे हैं जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। इस बात की हम निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री कैलाश मेघवाल ने केवल अर्जुन मेघवाल पर ही नहीं बल्कि भाजपा के कई बड़े नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं जो कि स्पष्ट रूप से किसी के बहकावे में आकर और पूर्वाग्रह से ग्रस्त मालूम पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए सभी बयान कांग्रेस प्रायोजित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जनहित में लगा दिया और आज भी वे लोकसभा में गरीब, वंचित और किसानों की आवाज उठाते हैं। हम सभी एैसे ईमानदार नेता को मार्गदर्शक मानकर उनकी प्रेरणा से भाजपा में काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल की साफ छवि का वर्णन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी किया है। उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ये सभी आरोप तथ्यों से परे है।