तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा पर पंचतीर्थ स्नान

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में सोमवार को कार्तिक मास की पावन पूर्णिमा पर महास्नान के साथ ही पंचतीर्थ स्नान एवं धार्मिक मेला सम्पन्न हो गया। पवित्र स्नान का दौर बना रहा।

पुष्कर के पवित्र सरोवर में कार्तिक स्नान के मौके पर तेज ठंड सर्द हवाओं के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई। पवित्र सरोवर के सभी 52 घाटों पर श्रद्धालुओं ने मध्यरात्रि से ही डेरा डालना शुरू कर दिया और मध्य रात्रि बाद से ब्रह्म मुहूर्त में धार्मिक स्नान किया।

सुबह होते ही घाटों पर धार्मिक आस्था भारी होने लगी और घाट पर महिला-पुरुषों, बुजुर्गों-युवाओं और बच्चों का जमावड़ा शुरू हो गया। सभी ने सरोवर की पूजा अर्चना कर मनोकामना की, दानपुण्य किया और ब्रह्माजी के दर्शन कर मेले का आनंद लिया।

पुष्कर मेला मैदान पर भी प्रशासन की ओर से पशु मेला समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं पशुपालकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

पुष्कर मेले में राजस्थानी छटा अपने परम्परागत रंग में नजर आ रही थी। मेले का दौर सोमवार शाम सरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट पर सरोवर की महाआरती के साथ ही पुष्कर मेला-2023 विधिवत सम्पन्न हो गया। मेले की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात के लिए वन-वे की व्यवस्था भी की तथा सरोवर पर सुरक्षा के लिए गौताखौर तैनात किए।