दिल्ली की कंपनी ने महिला चिकित्सक से की 1.91 लाख रुपए की ठगी

मुंबई। दिल्ली की कंपनी द्वारा मुंबई की एक महिला चिकित्सक से अंतरराष्ट्रीय हॉलीडे पैकेज के नाम पर 1.91 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को दी।

मुंबई के सांताक्रूज के वकोला निवासी पीड़ित चिकित्सक को 20 जनवरी 2022 को दिल्ली स्थित कोर्टयार्ड हॉलिडे कंपनी से फोन आया, जिसमें उन्हें फैमिली हॉलिडे पैकेज की पेशकश की गई। ठगी की शिकार पीड़ित चिकित्सक को कंपनी ने एक योजना के बारे में बताया, जिसमें उन्हें प्रत्येक माह कुछ राशि जमा करना था और अंत में उन्हें हॉलीडे पैकेज और हवाई टिकट दिया जाना था। ऑनलाइन जांच पड़ताल के बाद उन्होंने कंपनी को वैध पाया और वह पैसे जमा करने के लिए तैयार हो गई।

जिसके बाद उनके (चिकित्सक) खाते से अप्रैल 2023 तक कुल 1.91 लाख रुपए हस्तांतरित हुए क्योंकि यह भुगतान पीड़ित के खाते से प्रति माह अपने आप भुगतान हो जाता था और प्रत्येक माह एक निश्चित तिथि को पैसा उनके खाते से कंपनी के खाते में हस्तांतरित हो जाता था।

नवंबर 2022 में चिकित्सक ने पैकेज के बारे में जानने के लिए कंपनी को एक ईमेल भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मार्च 2023 में फिर से उसी तरह का ईमेल कंपनी को फिर से भेजा लेकिन उसका भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

पीड़िता ने कंपनी की निदेशक अंशु से भी संपर्क किया, जिसने बिना जवाब दिए फोन काट दिया, जिसके बाद उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने अपने बैंक से संपर्क किया।

पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि जब वह बैंक गई, तो उन्हें बताया गया कि कोर्टयार्ड हॉलीडे नामक कंपनी ने दावा किया था कि उन्होंने कंपनी से 2-2 लाख रुपए (कुल 4 लाख रुपए) के दो ऋण लिए थे और इसलिए ऋण वापसी के लिए उनके बचत खाते से पैसे काटे जा रहे हैं। यह सुनकर उन्होंने बैंक को तुरंत लिखित रूप में दिया कि कोर्टयार्ड एक फर्जी कंपनी है और उनका सभी भुगतान रोक दिया जाए।

इस संदर्भ में उन्होंने वकोला पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को उन लोगों के तीन फोन नंबर मुहैया कराए हैं, जिनके माध्यम से कंपनी ने उनसे फर्जी हॉलीडे पैकेज योजना के लिए संपर्क किया था। पुलिस साइबर टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।