मदार-रेवाडी-मदार एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से शुभारंभ

अजमेर। स्मार्ट सिटी अजमेर के निवासियों को बडी सौगात देते हुए शुक्रवार को मदार-रेवाडी-मदार एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से शुभारंभ किया गया।

इसके अंतर्गत मदार स्टेशन पर ट्रेन संख्या 19724/09735, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी पैसेंजर के मदार तक (19618/19617 के रूप में पुनर्संख्यांकित) विस्तार को सांसद भागीरथ चौधरी ने विधायक अजमेर(उत्तर) वासुदेव देवनानी, विधायक अजमेर (दक्षिण) अनिता भदेल व मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की गरिमामयी उपस्थति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित रेलवे के अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

गाड़ी संख्या 19617 मदार –रेवाड़ी एक्स्प्रेस, मदार से प्रतिदिन 17.05 बजे रवाना होकर किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनोल होते हुये 23.50 पर रेवाडी जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी –मदार एक्स्प्रेस रेवाड़ी से प्रतिदिन 9.10 बजे रवाना होकर 16.35 बजे मदार पहुंचेगी। इस यात्री गाडी के प्रारम्भ होने से अजमेर एवं आसपास के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।