महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की तैयारियां परवान चढी, बांटे जा रहे पीले चावल


अजमेर।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण देने के लिए माली सैनी समाज की ओर से बुधवार को शहर के माली बहुल बाजारों में पीले चावल बांटने का सिलसिला जारी रहा।

अजमेर माली सैनी समाज बंधुओं ने आगरा गेट सब्जी मंडी, अजमेर फूल मंडी, मदार गेट, कस्तूरबा हॉस्पिटल फूल माला के कारोबार से जुटे व्यवसायीजनों को आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर होने वाले आयोजनों की जानकारी दी तथा पीले चावल देकर निमंत्रण दिया।

माली सैनी समाज की ओर से अज़मेर दुकानदार और व्यापारी वर्ग को पर होने वाले आयोजनों की जानकारी दी तथा पीले चावल देकर जयंती के अवसर पर निकलने वाली वाहन रैली के दिन दोपहर बाद आधे दिन अपने प्रतिष्ठान व कारोबार बंद रख परिवारजन व मित्रगणों के साथ रैली में शामिल होने का आग्रह किया।

आमंत्रण देने वालों में माली सेना शहर (अध्यक्ष) हेमराज खारोलिया, महामंत्री प्रदीप चौहान, तरुण जादम, हेमेंद्र कुमार सिंगोदिया, एडवोकेट बबिता टांक, धर्मेन्द्र टांक, हेमराज सिसोदिया, रवि दगदी, जितेन्द्र भाटी, विजय मौर्य, राजेश चौहान, गणेश टांक आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य पर दिनांक 9 अप्रेल को सुबह 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन गुलाबबाडी स्थित आनंद पैलेस में होगा। दिनांक 11 अप्रेल को सुबह 10 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि दी जाएगी। इसी दिन अपराहन 3 बजे से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली का आरंभ राधेरानी गार्डन गुलाबाडी से होगा। रैली मेयोलिंक रोड मालियान सैनी पब्लिक स्कूल, 9 नंबर पेट्रोल पंप नगरा, मार्टिनंडल ब्रिज जीसीए चौराहा केसरगंज, गोल चक्कर, कवंडसपुरा, मदार गेट, जीपीओ, चूडी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, जयपुर रोड, पुरानी आरपीएससी, बस स्टेंड सर्किल होते हुए ज्योतिबा फुले सर्किल पहुंचेगी।