अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर पुष्पांजलि को उमडे लोग


अजमेर/जयपुर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। पूर्वाहन ज्योतिबा फुले सर्किल पर पुष्पांजलि करने वालों का तांता लग गया। माली, सैनी समाज के अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई और महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया। गगनभेदी नारे लगाते हुए जयघोष किया।

इस मौके पर ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से ज्योतिबा फुले स्मारक की फूलों से शानदार सजावट की गई। ढोल ताशों की गूंज के साथ समाज के लोग जमकर नाचे। रह रहकर ज्योतिबा फुले अमर रहे के नारे गूंजते रहे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ भी जयपुर से अजमेर में महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पहुंचे और पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक अनिता भदेल, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, नीरज जैन, महेन्द्र तंवर, पार्षद बीना टांक, सुनीता चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

आरटीडीसी चैयरमेन राठौड ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वे महान क्रांतिकारी के साथ साथ समाज सुधारक, प्रबुद्ध विचारक तथा नारी शिक्षा एवं सामाजिक सदभाव के लिए सदैव जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले दोनों का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है।

ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया तथा पुष्कर गनाहेड़ा स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले-सावित्रीबाई फुले सर्किल विकास समिति के ताराचंद गहलोत, राजस्थान गणतांत्रिक समाज संगठन की महिला प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बबिता टांक, सुमन भाटी, सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, माली सैनी संस्थान के राजेश भाटी, स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप के डीलर राजेश अंबानी, मोतीनाथ योगी, बालाजी सेवा संस्थान के गणेश टांक, शारदा मालाकार, सुनील भाटी, नेमीचंद सैनी,उर्मिला मारोठिया ने भी अपनी व समाज की ओर से महात्मा फुले को श्रद्धांजलि प्रेषित की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्योतिबा फुले को याद किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि महात्मा ज्योतिबा फूले के सामाजिक समानता, सुधारवादी आंदोलन एवं कुप्रथाओं के निर्मूलन के संघर्षो का समाज कृतज्ञ है। गहलोत ने उनकी जयंती पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज उनके स्मरण एवं सम्मान में प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर महात्मा फूले के पदचिह्नों में चलने के संकल्प को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि तमाम जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है।

विशाल वाहन रैली और आतिशबाजी होगी आकर्षण का केन्द्र

अजमेर स्थित माली सैनी समाज की ओर से शहर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के अलावा आज शाम को एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1500 दुपहिया वाहन शामिल होंगे।

वाहन रैली के संयोजक दिलावर चौहान ने बताया कि राजस्थान के शौर्य के प्रतीक केसरिया एवं गुलाबी साफे पहनकर अलग से छटा बिखेरेंगे। इस रैली में विशेष तौर पर दिल्ली के ढोल ताशे व आकर्षक झांकियां भी होगी। शाम को ज्योतिबा फुले सर्किल पर भव्य आतिशबाजी होगी।