महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पेश की नई 9 सीटर बोलेरो नियो प्लस

मुंबई। देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बुधवार को नौ सीटों की क्षमता वाली बोलेरो नियो प्लस 9-सीटर पेश की।

कंपनी ने कहा है कि इसके दो संस्करण- पी4 और प्रीमियम पी10 पेश किए जा रहे हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि बोलेरो नियो प्लस 9-सीटर ईंधन दक्षता बढ़ाने के लिए माइक्रो-हाइब्रिड प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

शोरूम पर इनकी कीमतें 11.39-12.49 लाख रुपये के दायरे में हैं। कंपनी ने कहा है कि इस सुंदर, बड़ी और मज़बूत एसयूवी में ड्राइवर सहित नौ लोग आराम से बैठ सकते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी (वाहन खंड) नलिनीकांत गोल्लगुंटा ने कहाकि बोलेरो ब्रांड उम्मीद से बेहतर काम कर के वर्षों से हमारे ग्राहकों के लिए मज़बूती और विश्वसनीयता का उदाहरण बन गया है।

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संस्करणों में 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन, रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ प्रीमियम इटैलियन इंटीरियर, ब्लूटूथ, यूएसबी और औक्स कनेक्टिविटी के साथ 22.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा प्रीमियम फैब्रिक लगा है।