मकर संक्रांति महोत्सव में भक्तों ने गोवंश की सेवा कर किया दान पुण्य

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति पर्व पर दो दिवसीय मकर सक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने गोवंश की सेवा कर दान पुण्य किया।

श्री पिंजरापोल गौशाला समिति एवं सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा पिंजरापोल गौशाला में इस महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गौशाला में गाय माता पूजा अर्चना कर हज़ारों श्रद्धालुओं ने गौमाता को हरा चारा, गुड़, तिल के लड्डू खिलाकर दान पुण्य किया।

पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण अग्रवाल, विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मेगेन्द्र शर्मा, फकड नाथ महाराज, अमरनाथ महाराज, मुकेश भारद्वाज ने गाय माता की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ महोत्सव की शुरुआत की।

इस दौरान गौशाला परिसर में कई दुकानें लगाई गईं, जिसमें ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, लाख के चूड़े, नो चीनी, ऑर्गेनिक सब्जियों आदि सामग्री की श्रद्धालुओं ने खरीददारी की। इस दौरान आयोजकों की ओर से सभी श्रद्धालुओं, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क जूस भी पिलाया गया।

गुप्ता ने बताया कि मकर सक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी की परंपरा होती है इसी के तहत हजारों लोगों ने तुला दान एवं गाय आरती के बाद पतंगबाजी का आनंद लिया वहीं बच्चों में भी पतंगबाजी को लेकर उत्साह देखा गया। इस मौके पतंगबाजी प्रतियोगिता में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

महोत्सव में हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता, प्रशान्त चतुर्वेदी, संगीता गौड़, गौशाला समिति के राधेश्याम विजयवर्गीय, विवेक लड्ढा ने पर्व की शुभकामनाएं दी।