अजमेर में बसंत पंचमी पर माली सैनी समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे


अजमेर।
बसंत पंचमी पर माली सैनी समाज के 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तथा सात फेरे लेने के बाद नवदंपतियों ने जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई। मौका था अजमेर जिला (माली) सैनी सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में बसंत पंचमी को माली (सैनी) समाज का 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का। गङङी मालियांन स्थित सामुदायिक भवन में पूर्वाहन 11 बजे से शाम 5 बजे तक विधि विधान से वैवाहिक रस्में पूर्ण कराई गई।

पुष्प वर्षा कर बारात का जगह जगह स्वागत

इससे पहले बैंड-बाजों, ढोल-ताशों से सजी-धजी 11 दूल्हों की बारात को सुबह 10 बजे विज्ञान नगर स्थित रॉयल रिसोर्ट से गणमान्यजनों ने हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्ग में जगह जगह समाजबंधुओं ने बारात का जोरदार स्वागत किया। विशाल बारात के नजारे को देखने के लिए लोग अपने घर की छतों पर जमा हो गए। मार्ग में बारात स्वागत के लिए स्वागत-द्वार व बैनर लगाए गए। नारीशाला चौराहा पर रास्ते में 2100 किलो फूल बिछाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कई जगह बारात व बारातियों के लिए चाय, नाश्ता, पानी, आइसक्रीम, दूध की भी व्यवस्था दुकानदारों व समाजबंधुओं की ओर से की गई।।

मिनट टू मिनट हर रस्म, व्यवस्था चाक चौबंद

बारात नारीशाला चौराहा होते हुए दोपहर ठीक 12 बजे गङड़ी मालियान स्थित सामुदायिक भवन पहुंची। निर्धारित समय पर सभी दूल्हों ने तोरण मारने की रस्म अदा की। समिति तथा वधु परिवार की ओर से बारात का भव्य तरीके से अभिनंदन किया गया। वर वधु को ससम्मान स्टेज तक लाया गया तथा 12:45 बजे से वरमाला का कार्यक्रम आरंभ हुआ। विद्वान पंडितों ने विधि विधान व मंत्रोच्चार के बीच दोपहर 2:30 से पाणीग्रहण संस्कार आरंभ कराया। फेरे हो जाने के बाद आशीर्वाद समारोह हुआ तथा विदाई की रस्म शाम 4 बजे हुई।

कन्यादान में सौंपा ग्रहस्थी का उपयोगी सामान

विवाह समिति की ओर से वधु को सोने का टीका, पाइजेब और बिछीया के अलावा गृहस्थ जीवन की उपयोगी सामग्री जैसे पलंग, अलमारी, रजाई गददे, बेङशीट, पांच बर्तन के अलावा 25-25 भोजन के कूपन दोनों पक्षों को दिए गए। इसके अलावा समाज बंधुओं ने पंखा, बाटी कूकर, सिलाई मशीन, स्टील की टंकी, कुकर, साडियां इत्यादि कन्यादान में दिए।

माली समाज हमारे गले का हार : वासुदेव देवनानी

सामूहिक विवाह समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि माली समाज कुरीतियों को मिटाने में अग्रणी रहा है। विवाह समिति की सक्रियता और निरंतर किए जाने वाले प्रयासों की झलक स्पष्ट दिखाई पड रही है। इतने बडे आयोजन को करना कडे परिश्रम का परिणाम है। इसी कड़ी में 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी बनने वाले साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि माली समाज फूलों का व्यापार करता है और यह हमारे गले का हार है। माली सैनी समाज बाल-विवाह, दहेज प्रथा इत्यादि कुरीतियों को दूर करने के साथ कम खर्च, अधिक बचत तथा समाजोत्थान के मार्ग चल रहा है। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधे सभी 11 जोड़ों को ग्रस्थ जीवन में प्रवेश करने की बधाई के साथ ही आशीर्वाद दिया।

खचाखच भरे पांडाल ने हौसला बढाया

इस अवसर पर खचाखच भरे पांडाल में समिति अध्यक्ष घीसूलाल गढवाल के साथ समस्त पदाधिकारियों ने अतिथितियों, विशिष्ट अतिथियों का माध्यार्पण कर स्वागत किया। मंच का संचालन समिति के महामंत्री पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने किया। सामूहिक विवाह समारोह में अजमेर को अलावा पुष्कर, किशनगढ, केकङी, पीह, रूपनगढ, बघेरा, नसीराबाद, ब्यावर से बाराती व समाजबंधुओं ने शिरकत की। समिति के उपाध्यक्ष सुगन चंद उबाना, विशन सांखला, नौरत कच्छावा, नेमीचंद बबेरवाल, प्रदीप कच्छावा, ओम तुनवाल, यशोदा नंदन चौहान, पूनम चौहान, श्यामलाल तंवर, ओम चौहान, मदन कच्छावा, राज किशोर सांखला, मनोरमा परिहार, रामनारायण भाटी, करण सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, पूनम तंवर, ओम पलाडिया, कैलाश भाटी, पदमचंद गहलोत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

सैनी-संगम वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन

​सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने सैनी-संगम वैवाहिक पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में 29 अक्टूबर 2023 को हुए परिचय सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा दिया गया है। समाज बंधुओं के प्रतिष्ठान, समिति की कार्यकारिणी समेत उपयोगी जानकारी दी गई है। मौके पर बडी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों ने सहयोग राशि जमा कराकर सैनी-संगम वैवाहिक पुस्तिका प्राप्त की। विमोचन करने वालों में अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों के अलावा घीसूलाल गढवाल, सुगनचंद उबाना, हनुमान प्रसाद कच्छावा, पूनम चंद मारोठिया, विजय कुमार सैनी, कन्हैयालाल गहलोत, पालाराम सैनी, कन्हैया लाल दगदी, शारदा मालाकार, सीमा चौहान चेतन सैनी, सुरेश गढ़वाल, महेश चौहान, धर्मेंद्र सुईवाल, पार्षद दिलावर चौहान, रजनीश चौहान, भावना चौहान, सुनीता चौहान, बीना टांक शामिल रहे।

सामूहिक विवाह समारोह इनका रहा योगदान

16वें सामूहिक विवाह समारोह के विशाल आयोजन के सफलता पूर्वक संचालन के लिए लगभग 18 समितियां बनाई गई। बारात संचालन समिति, भोजन कूपन विक्रय समिति, भोजन निर्माण समिति, जल व्यवस्था समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, पूछताछ एवं सूचना समिति, वधु स्वागत एवं श्रृंगार महिला समिति, मंच व पांडाल व्यवस्था समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति, चवंरी व्यवस्था समिति इत्यादि। इन समितियों में 5 से 6 कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी उत्साह और जिम्मेदारी के साथ सक्रिय रहे। अजमेर जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, अग्निशामन विभाग, चिकित्सा विभाग आदि का सहयोग मिला।