मानवीय दृष्टिकोण से काम करने से क्रांतिकारी बदलाव के होंगे : गजेन्द्र सिंह खींवसर

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा है कि सब मिलकर मानवीय दृष्टिकोण से काम करें जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके।

खींवसर ने शनिवार दोपहर को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में अपना कार्यभार संभालने के बाद यह बात कही। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने उन्हें बधाई दी। कार्यभार ग्रहण के बाद खींवसर स्वास्थ्य भवन पहुंचे और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जनसेवा से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विभाग बताया और कहा कि सभी अधिकारी-कार्मिक मानवीय एवं संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ काम करते हुये स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान का संकल्प साकार करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए।

खींवसर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि प्रत्येक नागरिक को उसके घर के नजदीक सुगमता से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हों। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप यात्रा को सफल बनायें और आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री के संकल्पों को मूर्त रूप देने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भवः अभियान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के नागरिकों को भी इन योजनाओं का समुचित लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा।