एमजी मोटर, बीपीसीएल ने दिल्ली-जालंधर राजमार्ग पर लगाए 12 फास्ट ईवी चार्जर्स

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ साझेदारी में दिल्ली-जालंधर कॉरिडोर पर ईवी के लिए 12 डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन चालू किए हैं

शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस व्यस्त राजमार्ग के दोनों ओर प्रत्येक 100 किमी पर यह सुविधा होगी। एमजी मोटर इंडिया और बीपीसीएल का कहना है कि उनकी रणनीतिक साझेदारी में वर्ष 2023 में ऐसे दूसरे राजमार्गों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बयान के मुताबिक एमजी जेडएस ईवी के के ग्राहक अपने एमजी इन-कार डैशबोर्ड के साथ-साथ माईएमजी ऐप से चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकेंगे और हेलोबीपीसीएल मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

एमजी मोटर इंडिया के सीसीओ गौरव गुप्ता ने कहा कि 2020 में जेडएस ईवी के शुरू किए जाने के बाद से एमजी एक मजबूत ईवी इकोसिस्टम के विकास में सबसे आगे रहा है। बीपीसीएल के साथ साझेदारी में देश के सबसे महत्वपूर्ण राजमार्गों पर 12 नई डीसी फास्ट-चार्जिंग सुविधाएं शुरू कर हम गौरव का अनुभव कर रहे हैं। हम ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए भारत में एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करना चाहते हैं।