14 घंटे थाने में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाती रही नाबालिग रेप पीडि़ता

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के महिला पुलिस थाना में एक रेप पीडि़ता मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लगभग चौदह घंटों तक थाना में बैठी गुहार लगाती रही। आखिरकार पीडि़ता के परिवार द्वारा एक वकील का सहारा लेने के उपरांत बाद बुधवार तड़के लगभग तीन बजे जाकर नागरिक अस्पताल में मेडिकल हो पाया। फिलहाल महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग अंकित कर लिया है।

पीडि़ता का कहना है कि बुधवार को वह परिजनों के साथ महिला थाना सिरसा पहुंची। वहां तैनात महिला पुलिस अधिकारी को सारी बात बताई। पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि महिला पुलिस ने बुधवार शाम तक उन्हें बैठाए रखा और बाद मेंं घटना को झूठी कहानी कहकर टालते रहे।

इसके बाद उन्होंने अपनी जानकार एक महिला वकील को थाने में बुलाया और आपबीती बताई। पुलिस ने देर रात तीन बजे तक थाने मेंं पीडि़ता व उसके परिजनों को बैठाए रखा तत्पश्चात पीडि़ता को नागरिक अस्पताल ल जाकर मेडिकल करवाया। वीरवार दोपहर पुलिस पीडि़ता को लेकर कोर्ट पहुंची और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके कलमबद्ध बयान दर्ज कराए।

पीडि़ता का कहना है कि वह कक्षा पांचवीं पास है। उसका पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है। करीब 28 दिन पहले वह शाम सात बजे गली के बाहर टहलने गई थी। इसी दौरान पड़ोस मेंं रहने वाला बग्गा सिंह ने हाथ उसे उसका मुंह दबोच लिया और उसे उठाकर झाडिय़ों में ले गया। यहां पर बग्गा सिंह ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी की अगर इस बारे मेंं किसी को बताया तो उसे जान से मार दूंगा। पीडि़ता का कहना है कि धमकी के डर से उसने घरवालों को कुछ नहीं बताया और बलात्कार की पीड़ा सहन करती रही।

पीडि़ता ने आगे बताया कि गत 18 फरवरी को उसके गांव मेंं शादी थी। वह रात 10 बजे लघुशंका के लिए गई थी। इसी दौरान बग्गा सिंह आ गया और अपने हाथ से उसका मुंह दबोच लिया और फिर से बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। उसने हिम्मत करके अपने मुंह से बग्गा सिंह का हाथ हटाया और शोर मचाया। शोर सुनकर उसके घरवाले और पास पड़ोस के लोग आ गए। जिन्हें आता देख बग्गा सिंह उसे छोड़कर फरार हो गया घर आने के बाद पीड़िता ने घरवालों को सारी आपबीती बताई। पीडि़ता के भाई का कहना है कि आरोपी बग्गा सिंह शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं।

रेप पीडि़ता के आरोपों पर मुकदमा दर्ज करने में देरी को लेकर जब सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण से पूछा गया तो बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जब इस सदंर्भ में महिला थाना प्रभारी घनश्याम देवी से पूछा गया तो बताया कि पीडि़ता थाने में कब पहुंची उसे मालूम नहीं। कार्यवाही करते-करते समय लग ही जाता है। आरोपी बग्गा सिंह के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी गई है।