ज्ञानदेव आहूजा ने अजमेर से भाजपा से लोकसभा का टिकट मिलने का किया दावा

अजमेर। राजस्थान में अलवर के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अजमेर में रहकर यहां से लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने का दावा किया है।

आहूजा ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र भेजकर अजमेर अथवा अलवर के लिए टिकिट की दावेदारी की है। एक गृहप्रवेश में शिरकत करने आए आहूजा ने कहा कि ब्यावर में उनका जन्म हुआ है, इसलिए वह अजमेर से दूर नहीं, जबकि अलवर का रहने वाले हैं।

उन्होंने दावा किया कि मैं अजमेर की सीट भाजपा संगठन की झोली में डालने में सक्षम हूं। संगठन चाहे तो सर्वे करा ले, मैं उस पर भी खरा ऊतरूंगा। उन्होंने अजमेर जिले के विकास का दम्भ भरते हुए, यहां पूरे जिले में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित कराने की बात कही। आहूजा ने अजमेर का नाम अजयमेरू किए जाने की भी वकालत की है।