राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : कलाकारों ने कैनवास पर बिखेरे सुरक्षा के रंग

अजमेर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग और रोड सेफ्टी सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रोड सेफ्टी आर्ट कैंप का आयोजन स्थानीय जवाहर रंग मंच पर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की इस कला शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कलाकारों द्वारा कैनवास पर सुरक्षा संबंधी पेंटिंग्स का निर्माण करना रहा क्योंकि पेंटिंग लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक सड़क परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत किया जा सके।

कला शिविर का संयोजन लोक कला संस्थान ने किया। कला शिविर में अजमेर के कलाकार देवेंद्र खारोल, संजय कुमार सेठी, प्रकाश नागोरा, प्रजेस्ट कुमावत, मनोज प्रजापति, बनवारीलाल ओझा व छवि दगदी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कलाकृतियों में हेलमेट से सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, ट्रैफिक पुलिस के विभिन्न कार्यों को एवं सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने से संबंधित चित्र बनाए गए।

इसके साथ ही शिविर में कॉन्वेंट विद्यालय की 10 छात्राओं ने विद्यालय अध्यापिका निलेश तंवर के निर्देशन में एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृतियों को शीट पर बनाया। छात्राओं की कलाकृतियों मैं भी सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों को बनाया गया।

कला शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. बीएल मेहरा व आईजी रूपिंदर सिंघ ने कला शिविर का अवलोकन किया एवं कलाकारों की हौसला अफजाई की। शिविर के अंत में निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी जवाहर रंग मंच पर लगाई गई। सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन निर्मित पेंटिंग्स को अजमेर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा।