ओंकार सिंह लखावत बने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजमेर निवासी अधिवक्ता ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। लखावत तीसरी बार प्राधिकरण अध्यक्ष बनाए गए हैं।

राज्य सरकार में शासन उपसचिव नवीन यादव की ओर से जारी आदेश में लखावत को प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है। लखावत के पूर्ववर्ती कार्यकाल में धरोहर संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए है। यही कारण रहा कि तीसरी बार लखावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है लखावत भाजपा संगठन में बखूबी अनेक जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह 1997-2000 के मध्य राज्यसभा सांसद रहे। वे नगर सुधार न्यास अजमेर के अध्यक्ष भी रहे। मूलतः लखावत वकालत के पेशे से जुड़े हैं लेकिन अजमेर में एक समय पत्रकारिता भी की है।