आपरेशन एंटी वायरस : डीग में साइबर ठगी के 5 आरोपी अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले में पुलिस द्वारा शुरु किए गए आपरेशन एंटी वायरस के तहत पांच ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आरसी, श्रम कार्ड, पहचान पत्र एवं नकदी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवात क्षेत्र से देश भर में की जा रही ऑनलाइन साइबर ठगी एवं सेक्सटार्सन की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने आपरेशन एंटी वायरस अभियान शुरू किया है।

पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में जिले की खोह थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के काबान का बास गांव में क्यूआरटी, डीएसटी एवं सीकरी थाना पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी खालिद, रोबिन, राकिब, तस्लीम, जाबिर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 16 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, चार पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, एक आरसी, एक श्रम कार्ड, तीन पहचान पत्र के साथ एक लाख 38 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई हैं। बताया गया कि आरोपी काफी दिनों से ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।