पाली : पिचावा में डालीबाई के वार्षिक मेले में निकला वरघोड़ा, झलकी आस्था

तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती पिचावा गांव के जन जन के आस्था के डालीबाई के वार्षिक मेले में मंगलवार को वरघोड़े में धर्म की आस्था झलकी। गांव में डीजे पर नाचते युवाओं की टोली एवं संतों के रथ से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। साथ ही, मेला में मेलार्थियों ने खरीदारी की। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। दो दिवसीय मेले को लेकर सोमवार शाम को मंदिर में दर्शनकर खुशहाली की कामना की। देर रात तक मंदिर में नारियल की ज्योति के सामने नतमस्तक हुए।

बही भजनों की सरिता- सोमवार रात्री को कलाकारों ने सुरीले भजनों की प्रस्तुतियां दी। डालीबाई नवयुवक मित्र मंडल एवं ग्रामवासी पिचावा के संयुक्त तत्वावधान में 15 मई को भगवतगिरी महाराज की निश्रा में भजन संध्या में गायक कलाकार प्रताप खौड़ एण्ड पार्टी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में टिकटाॅक स्टार आरोही रावल भी अपनी प्रस्तुति देकर सबको रोमांचित कर दिया। नृत्यंगना लक्की उड़ान व रमेश सोनी जलवा बिखेरा। नृत्य कलाकारों ने देवी देवताओ के स्वांग धरे कलाकारों शानदार प्रस्तुति दी।