पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अवधि 30 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली। (pan card uid aadhaar card link last date )स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार कार्ड से जोड़ने की अवधि तीन महीने बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दी गई है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में आज कहा कि पहले यह अवधि 31 मार्च तक थी जिसे अब बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है। इस दौरान पैन को आधार से नहीं जोड़ने वालों के पैन को एक जुलाई 2023 से निष्क्रिय कर दिया जाएगा जिससे संबंधित व्यक्ति को रिफंड जारी नहीं किया जा सकेगा। जब तक पैन निष्क्रिय रहेगा उस अवधि के लिए रिफंड पर ब्याज नहीं मिलेगा। टीसीएस और टीडीएस कर दर में कानून में किये प्रावधान के अनुसार बढोतरी कर दी जाएयेगी।

सीबीडीटी ने कहा कि इसके बाद पैन और आधार को जोड़ने पर एक महीने के बाद पैन सक्रिय हो सकेगा और इसके लिए एक हजार रुपए का शुल्क भी चुकाना होगा।

पेन कार्ड से आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?

पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको नीचे दी गई सरकारी वेबसाइट पर जाना है और सारे निर्देश पालन करने है , आपको बता दे की पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की दिनांक बढ़ा दी गई है और अब आप यह 30 जून तक कर सकते है।

Website: https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/how-to-link-aadhaar