राजस्थान रोडवेज की बसों की हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन

जयपुर/झुंझुनूं। राजस्थान में अब रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। जयपुर स्थित रोडवेज मुख्यालय ने इसकी योजना बना ली गई है।

रोड़वेज बस डिपो के चीफ मैनेजर राकेश गढ़वाल ने बताया कि बसों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। पैनिक बटन दबाने के साथ ही कंट्रोलिंग कमांड सेंटर पर गाड़ी का नम्बर और लोकेशन एक साथ नजर आएगी। गलती से यह बटन दबने पर कंट्रोलिंग कमांड सेंटर शिकायत को वेरिफाइड करेगा। इसके बाद एक्शन उठाया जाएगा। इससे परिवहन निगम को काफी फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि पैनिक बटन लगने से कई फायदें होंगें। रोडवेज बस की टिकट बुक करवाने वाले यात्री बस की लाइव लोकेशन जान सकेगा। विदेशों की तर्ज पर रोडवेज की प्रत्येक बस व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम भी लगेगा। इससे टिकट बुक करवाने वाले यात्री का समय भी बचेगा। वहीं निगम मुख्यालय संबंधित रोडवेज पर निगरानी रख सकेगा। झुंझुनूं डिपो में 81 बसों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।